अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: रिहायशी इलाके में गिरा विमान, कई घरों में लगी आग
23-May-2025 10:18 AM
अमेरिका: रिहायशी इलाके में गिरा विमान, कई घरों में लगी आग

अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार की सुबह एक प्लेन क्रैश हो गया. ये दुर्घटना एक रिहायशी इलाके में हुई, जिसके बाद कई घरों और कारों में आग लग गई.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार की सुबह कोहरे के कारण सैन डिएगो के मर्फी कैन्यन इलाके में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस दुर्घटना में लगभग 15 घरों में आग लग गई. कई ब्लॉकों में रहने वाले अन्य लोगों को घर खाली करना पड़ा है.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस दुर्घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं, या विमान में कौन सवार था.

फेडरल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि जो विमान क्रैश हुआ है, उस मॉडल के विमान में छह से आठ पैसेंजर सवार हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट