अंतरराष्ट्रीय
Robert Milgrim/CBS
अमेरिका में इसराइली दूतावास की अधिकारी सारा मिलग्रिम के पिता रॉबर्ट ने बीबीसी के अमेरिकी मीडिया पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को बताया कि उनकी बेटी को इसराइल से और मिडिल ईस्ट में रहने वाले सभी लोगों से प्यार था.
उन्होंने कहा, "सारा ने लंबा वक़्त इसराइल में बिताया और वो फ़लस्तीनियों और इसराइली लोगों को एक दूसरे के क़रीब लाने की दिशा में काम कर रही थीं."
रॉबर्ट ने बताया कि, 'दो मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद इसराइली एंबेसी में ये उनकी पहली नौकरी थी. उनके बहुत सारे फ़लस्तीनी दोस्त थे. और इसराइली दोस्त भी थे.'
आज अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर इसराइली दूतावास की कर्मचारी सारा मिलग्रिम और यारोन लिशेंस्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इस संबंध में हिरासत में लिए गए संदिग्ध 30 साल के एलियास रोड्रिगेज़ को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया है कि हमलावर "आज़ाद फ़लस्तीन" के नारे लगा रहा था. (bbc.com/hindi)


