अंतरराष्ट्रीय

-/नाओमी शेरबेल-बॉल
ग़ज़ा में एक ओर जहां इसराइली हमले जारी हैं वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोगों में हमास को लेकर नाराज़गी भी है.
दक्षिणी ग़ज़ा में तीसरे दिन भी फ़लस्तीनी लोगों ने हमास के ख़िलाफ़ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को युद्ध ख़त्म करने और ग़ज़ा से इस सैन्य समूह को हटाने की मांग करते हुए देखा गया.
वीडियो में लोग नारे लगाते हुए कह रहे हैं, "बाहर, बाहर, बाहर, सभी हमास, बाहर."
ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ बोलना ख़तरनाक हो सकता है.
मंगलवार को पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुपों पर धमकियां आईं, जिसमें उन्हें "किसी भी नकारात्मक समाचार को प्रकाशित करने से मना किया गया है."
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइल और ग़ज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में 53 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)