अंतरराष्ट्रीय
निर्वासन मामले में ट्रंप प्रशासन को फेडरल जज की चेतावनी
21-May-2025 12:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-अली अब्बास अहमदी
अमेरिका की फेडरल अदालत के एक जज ने प्रवासी नागरिकों को दक्षिण सूडान भेजने पर ट्रंप प्रशासन पर अवमानना की चेतावनी दी है.
न्यायाधीश ब्रायन मर्फी ने कहा कि निष्कासन उनके पिछले महीने के आदेश का उल्लंघन है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी सरकार पर प्रवासियों को सुनवाई का "उचित अवसर" दिए बिना ही तीसरे देशों में भेजने पर रोक लगा दी थी.
न्यायाधीश मर्फ़ी को दिए गए आवेदन में वकीलों ने कहा कि म्यांमार और वियतनाम के नागरिकों सहित एक दर्जन लोगों को लेकर एक विमान मंगलवार को दक्षिण सूडान में उतरा था.
दक्षिण सूडान विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक है तथा हाल के सालों में संघर्ष और राजनीतिक अस्थिरता से ग्रस्त रहा है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


