अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को अब फ़ील्ड मार्शल बनाने का फ़ैसला किया है.
साथ ही पाकिस्तानी सरकार ने एयर चीफ़ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर सिद्धू का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उन्हें पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख के पद पर बनाए रखने का फ़ैसला लिया है.
ये दोनों फ़ैसले प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए.
प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, "जनरल आसिम मुनीर को यह पदोन्नति उनके बहादुर नेतृत्व, रणनीतिक सोच और भारत के ख़िलाफ़ चलाए गए सैन्य अभियान में निभाई गई अहम भूमिका के कारण दी गई है."
बयान में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस फै़सले से पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर उन्हें भरोसे में लिया था.
पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले पर जनरल आसिम मुनीर ने कहा, "मैं यह सम्मान पूरे देश, पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं, विशेषकर नागरिक और सैन्य शहीदों और दिग्गजों को समर्पित करता हूं."
"मैं पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के विश्वास के लिए आभारी हूं." (bbc.com/hindi)