अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने भविष्य के 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए एक डिज़ाइन चुन लिया है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सिस्टम उनके कार्यकाल के आखिर तक चालू हो जाएगी.
जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने इस सिस्टम को लेकर अपनी योजनाएं सामने रखीं थी.
गोल्डन डोम का मकसद अमेरिका पर होने वाली हवाई हमलों के ख़तरे से निपटना है. ये सुरक्षा प्रणाली बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से भी लड़ पाएगी.
इस सिस्टम के लिए 25 अरब डॉलर का बजट रखा गया है. लेकिन सरकार का अनुमान है कि आने वाले दशकों में इस सिस्टम पर इससे कहीं ज़्यादा खर्च हो सकता है.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अब मौजूदा डिफे़ंस सिस्टम संभावित दुश्मनों के हथियारों से लड़ने में सक्षम नहीं है.
यह सिस्टम आंशिक रूप से इसराइल के आयरन डोम से प्रेरित है, जिसका उपयोग देश 2011 से रॉकेटों और मिसाइलों को रोकने के लिए करता रहा है. (bbc.com/hindi)