अंतरराष्ट्रीय

क़तर में युद्धविराम के लिए नई बातचीत के बाद हमास ने इसराइल के सामने रखी ये शर्त
18-May-2025 8:25 AM
क़तर में युद्धविराम के लिए नई बातचीत के बाद हमास ने इसराइल के सामने रखी ये शर्त

इसराइल और हमास के बीच शनिवार को ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए नई बातचीत शुरू हुई. इस वार्ता के बाद हमास ने नए युद्धविराम समझौते के तहत ज़्यादा इसराइली बंधकों को छोड़ने की पेशकश की है.

दोनों के बीच यह बातचीत इसराइली सेना की ओर से ग़ज़ा पट्टी में एक बड़े नए हमले की शुरुआत के कुछ घंटों बाद शुरू हुई.

एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि हमास ने 60 दिन के युद्धविराम और इसराइल की ओर से फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करने के बदले में नौ इसराइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है.

अधिकारी ने ये भी कहा कि इस नए समझौते के तहत हर रोज़ ग़ज़ा में 400 राहत सामग्री से भरे ट्रक की एंट्री और ग़ज़ा से बीमार लोगों को निकालने की इजाज़त भी होगी.

इसके बदले इसराइल ने मांग की है कि बचे सभी बंधकों के ज़िंदा होने का सबूत और उनके बारे में हर एक जानकारी दी जाए.

युद्धविराम वार्ताओं का यह दौर क़तर और अमेरिका के मध्यस्थों के ज़रिए दोहा में हो रहा है. ये बातचीत शनिवार दोपहर को शुरू हुई.

इसराइल ने अभी तक इस प्रस्तावित समझौते पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बातचीत से पहले उसने कहा था कि वह ग़ज़ा से अपनी सेना नहीं हटाएगा और न ही युद्ध को ख़त्म करने का कोई वादा करेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट