अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में गुरुवार आधी रात से अब तक इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 114 लोग मारे गए हैं.
हमास-संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी और बचावकर्मियों ने इसकी जानकारी दी है.
इसराइल ने पिछले ढाई महीने से ग़ज़ा में राहत सामग्री के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है.
यहां तक कि इसराइल ने ग़ज़ा में पत्रकारों की एंट्री पर भी रोक लगा रखी है.
ग़ज़ा की एक महिला ने बीबीसी से कहा कि बच्चे भूख से रोते हैं और उनकी मां इसलिए रोती हैं कि उनके पास उन्हें खिलाने के लिए कुछ भी नहीं है.
हालांकि इसराइली सरकार ने दावा किया है कि ग़ज़ा में खाने की कमी नहीं है.
इसराइल और हमास के बीच युद्ध सात अक्तूबर 2023 को शुरू हुआ था.
ग़ज़ा में युद्ध विराम का समझौता टूटने के बाद से इसराइल वहां कई हवाई हमले कर चुका है.
हमास-संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्तूबर 2023 के बाद से ग़ज़ा में कम से कम 52,829 लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)