अंतरराष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर पर अब ट्रंप क्या बोले?
11-May-2025 11:12 AM
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर पर अब ट्रंप क्या बोले?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारत और पाकिस्तान का संघर्षविराम कायम रखने की सराहना की.

रविवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के मज़बूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व महसूस करता हूं."

"उन्होंने सही समय पर समझदारी और हिम्मत दिखाते हुए इस संघर्ष को रोकने का फ़ैसला लिया, क्योंकि इस संघर्ष से लाखों निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी और भारी नुकसान हो सकता था."

ट्रंप ने ये भी कहा कि मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक फ़ैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर पाया.

उन्होंने अपनी इस पोस्ट में भारत और पाकिस्तान के साथ ट्रेड को बढ़ाने की बात भी कही.

साथ ही, ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर शांतिपूर्ण हल निकालने का भी जिक्र किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट