अंतरराष्ट्रीय

अल साल्वाडोर ग़लती से निर्वासित किए गए शख़्स से मिलकर अमेरिकी सीनेटर क्या बोले?
19-Apr-2025 8:46 AM
अल साल्वाडोर ग़लती से निर्वासित किए गए शख़्स से मिलकर अमेरिकी सीनेटर क्या बोले?

अमेरिकी सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने कहा है कि जिस मैरीलैंड के शख्स को ट्रंप प्रशासन ने ग़लती से अल साल्वाडोर निर्वासित कर दिया था, उसे एक नई जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

डेमोक्रेटिक सीनेटर ने ये बात अल साल्वाडोर में निर्वासित किए गए किल्मर अब्रेगो गार्सिया से मुलाक़ात के बाद कही.

वैन ने कहा कि गार्सिया को 'गहरा आघात पहुँचा' है और जेल के अंदर अन्य कैदियों से वो डरते थे. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले गार्सिया को एक दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सरकार को अल साल्वाडोर निर्वासित किए गए गार्सिया की अमेरिका वापसी का 'इंतज़ाम' करने का आदेश दिया है.

हालांकि, ट्रंप प्रशासन इसके पक्ष में नहीं है. 

ट्रंप प्रशासन ने गार्सिया पर उस एमएस-13 का सदस्य होने का आरोप लगाया है, जिसे एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट