अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मैगज़ीन ने चुना साल 2024 का पर्सन ऑफ़ द ईयर
13-Dec-2024 9:19 AM
डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मैगज़ीन ने चुना साल 2024 का पर्सन ऑफ़ द ईयर

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिकाओं की फ़ेहरिस्त में शामिल टाइम मैगज़ीन ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' 2024 चुना है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार टाइम मैगज़ीन के पर्सन ऑफ़ द ईयर चुने गए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप को पहली बार 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना गया था.

टाइम मैगज़ीन के एडिटर-इन-चीफ़ सैम जैकब्स ने पत्रिका के पाठकों के लिए लिखे पत्र में कहा, “ऐतिहासिक रूप से वापसी करने वाले, अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया आकार देने और दुनिया में अमेरिका की भूमिका को बदलने के लिए, डोनाल्ड ट्रंप टाइम के 2024 के पर्सन ऑफ़ द ईयर हैं."

टाइम मैगज़ीन साल 1927 से ही हर साल पर्सन ऑफ़ द ईयर चुनती है. इसमें किसी ऐसे व्यक्ति को शामिल किया जाता है जिसने उस साल अपने अच्छे या बुरे कामों से दुनिया को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया हो या वैश्विक घटनाओं पर सबसे बड़ा असर डाला हो. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट