अंतरराष्ट्रीय
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, ईरान से आ रहीं रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं देश में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ 'अभूतपूर्व हिंसा' हुई है.
ख़ासकर, बीते हफ़्ते गुरुवार को इंटरनेट और टेलीफ़ोन सेवाएं बंद होने के बाद हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स और मानवाधिकार संगठनों ने मृतकों की संख्या दो हज़ार से पाँच हज़ार के बीच बताई है. हालांकि, ईरान से ताज़ा रिपोर्ट्स आने के बाद यह आँकड़ा बढ़ गया है.
बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस ने ईरान के अंदर और बाहर के सूत्रों का हवाला देते हुए मृतकों की संख्या लगभग 12 हज़ार बताई है. साथ ही सीबीएस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आँकड़ा 20 हज़ार तक पहुँच सकता है.
एक्सिओस न्यूज़ वेबसाइट का कहना है कि इसराइली ख़ुफ़िया सूत्रों ने मृतकों की संख्या लगभग पाँच हज़ार बताई है.
हाल ही में ईरान छोड़ने वाले या स्टारलिंक के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ने वाले लोगों ने बीबीसी को बताया है कि अस्पतालों और मुर्दाघरों में बड़ी संख्या में मृत और घायल लोगों को देखा है.
ईरान में इंटरनेट और टेलीफ़ोन सेवाएं बंद होने के कारण विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या का आकलन करने और अन्य जानकारी जुटाने में कठिनाई हो रही है.(bbc.com/hindi)


