अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के पदभार संभालने से पहले एफ़बीआई डायरेक्टर देंगे इस्तीफ़ा
12-Dec-2024 8:35 AM
ट्रंप के पदभार संभालने से पहले एफ़बीआई डायरेक्टर देंगे इस्तीफ़ा

-नदीन यूसुफ़

अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई (फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन) के डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र रे ने कहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने से पहले वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

दरअसल, ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए थे कि वो राष्ट्रपति कार्यकाल का काम संभालते ही क्रिस्टोफ़र रे को उनके पद से हटा देंगे.

रे ने यह घोषणा बुधवार को एफबीआई की आंतरिक बैठक में की है. रे ने कहा कि कई हफ़्तों तक सोच विचार के बाद उन्होंने पद से हटने का फ़ैसला किया है.

ट्रंप ने पहले ही एफबीआई के नेतृत्व के लिए अपने भरोसेमंद काश पटेल के नाम की घोषणा कर दी है.

काश पटेल ने 'नाटकीय रूप से' एफबीआई की शक्तियों को सीमित करने की बात कही है.

क्रिस्टोफ़र रे को ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान साल 2017 में नियुक्त किया था. उन्हें 10 साल के लिए नियुक्ति दी गई थी.

लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद एफबीआई ने ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी थी. इसके लिए रे को रिपब्लिकन्स की ओर से आलोचना झेलनी पड़ी थी.


अन्य पोस्ट