अंतरराष्ट्रीय

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के दौरे पर सोमवार को ढाका में विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन से मुलाकात की.
इसके अलावा उन्होंने अंतरिम सरकार के विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मिले.
विक्रम मिस्री ने मुलाक़ात के बाद कहा, "अगस्त में बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव होने के बाद निश्चित तौर पर हमारा नेतृत्व इनके (बांग्लादेश सरकार) संपर्क में है."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के तौर पर शपथ लेने के बाद बधाई दी थी.
"दोनों (नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस) के बीच इसके बाद फोन पर काफी अच्छी बात हुई थी."
विक्रम मिस्री ने कहा ,"हमने हाल के मुद्दों और घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया."
शेख़ हसीना के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद भारत कई बार बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत बाक़ी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जता चुका है.
हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग की इमारत में तोड़फोड़ हुई थी. इस पर बांग्लादेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं भारत ने इस पर खेद जताया था. (bbc.com/hindi)