अंतरराष्ट्रीय

सीरिया में विद्रोहियों का दावा ‘देश से भागे असद, सीरिया अब आज़ाद’
08-Dec-2024 9:44 AM
सीरिया में विद्रोहियों का दावा ‘देश से भागे असद, सीरिया अब आज़ाद’

सीरिया सरकार का विरोध कर रहे विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) ने दावा किया "तानाशाह" राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं और सीरिया अब "आज़ाद" हो गया है.

विद्रोही गुट एचटीएएस ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया है कि एक काले अध्याय का अंत हो गया है और नई शुरुआत हो रही है.

विद्रोहियों का कहना है कि बीते पांच दशकों से असद की सत्ता के कारण विस्थापित हुए लोग या वो लोग जिन्हें कैद कर रखा गया था, वो अब वापिस आ सकते हैं.

विद्रोहियों का कहना है कि "ये एक नया सीरिया होगा जहां हर कोई शांति से रह सकेगा और न्याय का शासन रहेगा."

इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो वरिष्ठ सीरियाई अधिकारियों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क से चले गए हैं, लेकिन ये साफ नहीं है कि वो कहां गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट