अंतरराष्ट्रीय

सीरिया के हालात पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ''ये हमारी लड़ाई नहीं, अमेरिका को इससे दूर रहना चाहिए''
08-Dec-2024 9:19 AM
सीरिया के हालात पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ''ये हमारी लड़ाई नहीं, अमेरिका को इससे दूर रहना चाहिए''

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में बिगड़ते हालात पर कहा है कि अमेरिका को इस लड़ाई से दूर रहना चाहिए.

ट्रंप ने एक एक्स पोस्ट में लिखा है, ''ये हमारी लड़ाई नहीं है. इसे अपने आप सुलझने दें. इसमें शामिल मत हों!''

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि सीरिया में विपक्षी लड़ाकों ने, एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, कई शहरों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.

उन्होंने आगे लिखा है, ''रूस, जो यूक्रेन में बुरी तरह फंसा हुआ है और वहां 6 लाख से ज्यादा सैनिकों को खो चुका है, अब सीरिया में इस सीधे बढ़ते हमले को रोकने में असमर्थ नजर आ रहा है. सीरिया वो देश है जिसे रूस ने सालों से समर्थन दिया है.''

बता दें कि सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोही गुटों ने बीते कई सालों में अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण और लोकतंत्र समर्थक विद्रोह एक गृह युद्ध में तब्दील हो गया, जिसने न केवल देश को तबाह किया बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियां भी इसमें शामिल हो गईं.

तब से लेकर अब तक इस जंग में पाँच लाख से अधिक लोग मारे गए हैं. एक करोड़ 20 लाख लोगों को अपने घर से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. इनमें से लगभग 50 लाख लोग अब या तो शरणार्थी हैं या फिर वे विदेश में शरण चाह रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट