अंतरराष्ट्रीय
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में टीटीपी के पांच आतंकवादी मारे गए
20-Jul-2025 10:19 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेशावर, 20 जुलाई। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मलकंद जिले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा शुरू किए गए अभियान में आठ आतंकवादियों को पकड़ा भी गया।
सहायक आयुक्त तहसील दरगई वहीदुल्ला खान ने पत्रकारों को बताया कि यह अभियान मलकंद के मेहरदाय क्षेत्र में शुरू किया गया था।
खान ने कहा, "पुलिस और सीटीडी ने इस अभियान में हिस्सा लिया।"
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि आठ आतंकवादियों को पकड़ा गया।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे