अंतरराष्ट्रीय

जापान चुनाव: मौजूदा सरकार ने बहुमत खोया, लेकिन पीएम पद पर बने रहेंगे शिगेरू इशिबा
21-Jul-2025 8:41 AM
जापान चुनाव: मौजूदा सरकार ने बहुमत खोया, लेकिन पीएम पद पर बने रहेंगे शिगेरू इशिबा

जापान की सत्तारूढ़ गठबंधन को रविवार को हुए चुनावों में संसद के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं मिल सका है.

इससे प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की राजनीतिक स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है.

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 248 सदस्यीय ऊपरी सदन में सिर्फ 47 सीटें मिलीं, जो बहुमत के लिए ज़रूरी 50 सीटों से कम हैं.

गौरतलब है कि जापान की संसदीय व्यवस्था में निचला सदन अधिक शक्तिशाली माना जाता है. सत्तारूढ़ गठबंधन पिछले साल अक्टूबर में ही निचले सदन में बहुमत गंवा चुका है.

हालांकि, प्रधानमंत्री इशिबा ने स्पष्ट किया है कि वे पद पर बने रहेंगे. उन्होंने इसकी वजह अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को बताया.

इशिबा ने कहा, "जापान को पहली अगस्त तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है. यह मेरी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट