अंतरराष्ट्रीय

मध्य ग़ज़ा में इसराइली सेना के हालिया आदेश पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
21-Jul-2025 9:24 AM
मध्य ग़ज़ा में इसराइली सेना के हालिया आदेश पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

ग़ज़ा के देर अल-बलाह क्षेत्र को खाली करने के इसराइली सेना के आदेश पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है.

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी ऑफ़िस फ़ॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ़ ह्यूमैनिटेरियन अफ़ेयर्स (ओसीएचए) ने कहा कि इस आदेश के साथ 21 लाख लोग ग़ज़ा पट्टी के 12 प्रतिशत हिस्से में सिमट गए हैं, जहां आवश्यक सेवाएं ठप हैं.

इसराइली सेना का आदेश

रविवार को इसराइल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने देर अल-बलाह में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने का आदेश दिया था.

इसराइली सेना ने लोगों को ल-मवासी की ओर जाने के लिए कहा, जो मेडिटेरेनियन तट पर स्थित है.

ओसीएचए ने कहा कि इसराइली सेना का आदेश ग़ज़ा के लोगों के लिए 'एक और विनाशकारी झटका' है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट