अंतरराष्ट्रीय

वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत
20-Jul-2025 10:04 AM
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत

वियतनाम में ख़राब मौसम के कारण पर्यटकों से भरी एक नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है.

वियतनाम के उत्तर में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल हालोंग खाड़ी में हुई इस घटना के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वियतनाम की राजधानी हनोई से अधिकतर यात्री आए थे.

बचावकर्मियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण 11 लोगों को पानी से जीवित निकाला जा चुका है.

हालांकि, बचावकर्मियों ने बताया है कि भारी बारिश के कारण जीवित बचे लोगों की तलाश में दिक्कत आ रही है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट