अंतरराष्ट्रीय

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'इसराइली सेना ने कम से कम 67 लोगों को मार डाला है'
21-Jul-2025 8:44 AM
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'इसराइली सेना ने कम से कम 67 लोगों को मार डाला है'

ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के राहत सामग्री से लदे ट्रकों का इंतज़ार कर रहे कम से कम 67 लोगों को मार डाला है.

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) ने कहा है कि उसने 'मौजूदा ख़तरे' को रोकने के लिए 'चेतावनी के तौर पर गोलियां' चलाई थीं.

साथ ही, उसने सामने आए मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाया है.

मंत्रालय ने बताया कि ग़ज़ा के अन्य हिस्सों में सहायता का इंतज़ार कर रहे छह और लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.

शनिवार को मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ग़ज़ा में भुखमरी तेज़ी से बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग उसके केंद्रों पर 'बेहद थकावट और कमज़ोरी की हालत' में पहुंच रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट