अंतरराष्ट्रीय

सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोही गुट तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. हमा और देरा के अधिकांश हिस्सों पर कब्ज़े के बाद विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़ा कर लिया है.
इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) समूह के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जु़लानी ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया है.
इससे पहले एचटीएएस के नेतृत्व में अन्य चरमपंथियों ने हमा शहर पर कब्ज़ा कर लिया है.
इसके अलावा विद्रोही जॉर्डन की सीमा के नज़दीक देरा इलाके़ के ज्यादातर हिस्से पर कब्ज़ा कर चुके हैं. ये वो ही जगह है जहां कि साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विद्रोह का जन्म हुआ था.
साल 2011 में शुरू हुआ विद्रोह इसके बाद गृह युद्ध में तब्दील हो गया. इसके बाद से इसमें पांच लाख से अधिक लोग मारे गए हैं.
अब तक क्या कुछ हुआ?
- 27 नवंबर से राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध कर रहे विद्रोहियों ने एक के बाद एक इलाक़े पर कब्ज़ा करना शुरू किया. तेज़ी से आगे बढ़ते हुए उन्होंने अब सीरिया के तीसरे बड़े शहर पर कब्ज़े का दावा किया है.
- सीरिया में विद्रोही समूह उत्तर और दक्षिण से राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा करने के लिए बढ़ रहे हैं.
- हाल के दिनों में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है. ऐसे में वो कहां है इसे लेकर अफवाहों का दौर जारी है. हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बात से इनकार किया है कि वो राजधानी छोड़कर जा चुके हैं.
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में बिगड़ते हालात पर कहा है कि अमेरिका को इस लड़ाई से दूर रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि "ये हमारी लड़ाई नहीं है. इसे अपने आप सुलझने दें." (bbc.com/hindi)