अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: सेना के मुख्यालय पर हमले से जुड़े केस में इमरान ख़ान पर आरोप तय
06-Dec-2024 9:21 AM
पाकिस्तान: सेना के मुख्यालय पर हमले से जुड़े केस में इमरान ख़ान पर आरोप तय

पाकिस्तान के रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने जीएचक्यू (पाकिस्तान सेना के मुख्यालय) पर हमले से जुडे़ मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर आरोप तय किए हैं. ये घटना 9 मई, 2023 की है.

इमरान ख़ान पर अपने समर्थकों को हमला करने के लिए उकसाने के आरोप लगे थे.

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी के जज अमजद अली शाह ने गुरुवार को अदियाला जेल में जीएचक्यू हमले से जुडे़ केस की सुनवाई की.

इमरान ख़ान के अलावा अन्य अभियुक्तों में नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष उमर अयूब, नेशनल असेंबली में पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़) के संसदीय नेता जरताज गुल और पूर्व आंतरिक मंत्री शेख़ रशीद के नाम शामिल हैं.

सुनवाई के दौरान मौजूद अदियाला जेल के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इमरान ख़ान को उनकी बैरक से कोर्ट रूम तक लाया गया और उनकी मौजूदगी में जज ने आरोप तय किए.

हालाँकि अभियुक्त इमरान ख़ान ने आरोप स्वीकार करने से इनकार किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट