अंतरराष्ट्रीय

वेनेजुएला: निकोलस मादुरो के विरोधी रहे नेता ने छोड़ा देश
08-Sep-2024 11:30 AM
 वेनेजुएला: निकोलस मादुरो के विरोधी रहे नेता ने छोड़ा देश

वेनेजुएला सरकार ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विपक्षी नेता एडमंडो गोंज़ालेज़ ने देश छोड़ दिया है और उन्होंने स्पेन से राजनीतिक शरण मांगी है.

जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनावों के विवादित नतीजों के बाद से ही एडमंडो गोंज़ालेज़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. इसके बाद से ही वे छिपे हुए थे.

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में सरकार के नियंत्रण वाली नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल ने निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया था.

वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने सोशल मीडिया पर कहा कि कुछ दिनों पहले स्वेच्छा से स्पेन के दूतावास में शरण लेने के बाद अडमंडो गोंज़ालेज़ ने स्पेन की सरकार से राजनीतिक शरण देने के लिए कहा था.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने उनके सुरक्षित निकासी पर सहमति जताई थी और उन्होंने देश छोड़ दिया है.

स्पेन के विदेश मंत्री मैनुअल अल्बेरेस ने कहा कि एडमंडो गोंज़ालेज़ ने स्पेन की वायुसेना के विमान से वेनेजुएला से उड़ान भरी.

चुनावी नतीजों के बाद से ही वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

विपक्षी दलों का ऐसा दावा है कि एडमंडो गोंज़ालेज़ ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन अमेरिका, यूरोपीय संघ और कुछ लैटिन अमेरिकी देशों ने मादुरो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट