अंतरराष्ट्रीय

ताइवान में ‘यागी’ तूफ़ान से गई चार लोगों की जान, कई मछुआरे लापता
08-Sep-2024 8:38 AM
ताइवान में ‘यागी’ तूफ़ान से गई चार लोगों की जान, कई मछुआरे लापता

ताइवान में ‘यागी’ तूफ़ान के चलते चार लोगों की मौत हुई है. इस तूफ़ान में ताइवान का उत्तरी हिस्सा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है.

‘यागी’ को इस साल एशिया का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान भी कहा जा रहा है. इंडो-पैसेफ़िक ट्रॉपिकल साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के मुताबिक़, शनिवार की सुबह लगभग 203 कीमी की रफ़्तार के साथ यह तूफ़ान ताइवान के हाई फोंग और क्वांग निह राज्यों से टकराया था.

तेज़ हवाओं के बाद उड़ने वाली धूल की वजह से इमारतों की ख़िड़कियों और गाड़ियों को नुक़सान हुआ है.

हानोई में कई सारे पेड़ों के उखड़ने की वजह से बिजली सप्लाई की समस्या भी पैदा हो गई है.

सरकारी मीडिया का कहना है कि ताइवान के उत्तरी राज्य क्वांग निह में इस तूफ़ान की वजह से तीन लोगों की जान गई है. वहीं हानोई के नज़दीक हाई दुआंग में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इसी इलाक़े में 78 लोगों के घायल होने की ख़बरें भी हैं. साथ ही कई मछुआरे भी लापता हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट