अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत पहुंचीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की कई राजनीतिक टिप्पणियां उनके ‘गैर दोस्ताना रुख़’ की ओर इशारा करती हैं.
भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यूनुस ने कहा,'' दोनों देशों के बीच असहजता से बचने के लिए शेख हसीना को तब तक चुप रहना चाहिए जब तक बांग्लादेश भारत को उन्हें भेजने का अनुरोध नहीं करता.''
मोहम्मद यूनुस ने ढाका स्थित अपने आधिकारिक आवास पर पीटीआई को यह इंटरव्यू दिया.
शेख़ हसीना की सरकार गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस ने देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का पद संभाला था.
उन्होंने कहा,''बांग्लादेश भारत के साथ मजबूत संबंधों को अहमियत देता है. लेकिन भारत को ''अवामी लीग को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को इस्लामवादी बताने और 'शेख़ हसीना के बिना, देश अफगानिस्तान बन जाएगा' की प्रवृति से बाहर आने की ज़रूरत है.'' (bbc.com/hindi)