अंतरराष्ट्रीय

चीन में बस ने छात्रों एवं अभिभावकों को टक्कर मारी, 11 की मौत, 13 घायल: पुलिस
03-Sep-2024 12:39 PM
चीन में बस ने छात्रों एवं अभिभावकों को टक्कर मारी, 11 की मौत, 13 घायल: पुलिस

बीजिंग, 3 सितंबर पूर्वी चीन में मंगलवार तड़के एक बस ने छात्रों के एक समूह और उनके अभिभावकों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डोंगपिंग काउंटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि छात्र और अभिभावक सुबह साढ़े सात बजे से ठीक पहले पूर्वी प्रांत शांदोंग के ताईआन शहर में एक स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े थे।

उसने बताया कि छह अभिभावकों और पांच छात्रों की मौत हो गई और घायलों में से एक की हालत गंभीर है। अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।

विभाग ने बताया कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और घटना की जांच जारी है।

उसने बताया कि हादसे में शामिल बस को छात्रों को लाने-ले जाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। विभाग ने यह नहीं बताया कि बस संचालन के लिए जिम्मेदार कौन है।

कई स्कूल ऐसी सेवाओं का ठेका निजी कंपनियों या व्यक्तियों को दे देते हैं।

चीन में स्कूल बस में क्षमता से अधिक छात्रों को लाना-ले जाना और खराब तरीके से डिजाइन की गई इमारतों समेत अन्य मुद्दों के कारण स्कूल संबंधी सुरक्षा लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है।

इससे पहले 2017 में भी पूर्वी चीनी शहर वेईहाई (शेडोंग प्रांत में) में एक सुरंग में एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से 11 छात्रों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में चालक, छह चीनी बच्चे और पांच दक्षिण कोरियाई बच्चे मारे गए थे।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई थी या यह असुरक्षित रूप से वाहन चलाने का नतीजा थी।

हाल के वर्षों में चीन में स्कूली बच्चों पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अक्सर चाकू या घर में बने विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। ये हमले आमतौर पर किसी व्यक्ति या समाज से बदला लेने के लिए किए गए।  (एपी) 

 


अन्य पोस्ट