अंतरराष्ट्रीय

देश से जुड़े मुद्दों पर वेंस का रुख ट्रंप जैसा ही है : बाइडन
16-Jul-2024 5:08 PM
देश से जुड़े मुद्दों पर वेंस का रुख ट्रंप जैसा ही है : बाइडन

वाशिंगटन, 16 जुलाई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ओहायो के सीनेटर जे डी वेंस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘‘देश से जुड़े मुद्दों पर उनका रुख ट्रंप के जैसा ही है।’’

शनिवार को एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद धीमे पड़े प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है।

ट्रंप (78) शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय एक हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई।

प्रचार के सिलसिलेवार कार्यक्रम के लिए नेवाडा रवाना होने से कुछ समय पहले एंड्रयूज वायु सेना अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में बाइडन ने कहा, ‘‘देश से जुड़े मुद्दों पर उनका (वेंस का) रुख ट्रंप जैसा ही है। मुझे दोनों में कोई फर्क नजर नहीं आता।’’

डोनाल्ड ट्रंप ने वेंस (39) को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना। वेंस एक समय में ट्रंप के आलोचक थे लेकिन बाद में दोनों करीबी सहयोगी बन गये।

वेंस 2016 में अपने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के प्रकाशन के साथ खबरों में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।  (एपी) 


अन्य पोस्ट