अंतरराष्ट्रीय
मैरिनेरा जहाज़ के मुद्दे पर रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. अमेरिका का कहना है कि उसने वेनेज़ुएला से जुड़े दो तेल टैंकरों को ज़ब्त किया है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वह समुद्र में क़ानून के मुताबिक़ काम कर रहे मैरिनेरा और दूसरे जहाज़ों के ख़िलाफ़ अपनी ग़ैरक़ानूनी कार्रवाई तुरंत बंद करे.”
"हम अपनी मांग दोहराते हैं कि अमेरिका जहाज़ पर सवार रूसी नागरिकों के साथ सही बर्ताव सुनिश्चित करे."
दो दिन पहले ही अमेरिका ने कहा था कि उसने वेनेज़ुएला से जुड़े दो तेल टैंकरों को ज़ब्त कर लिया है.
इनमें से एक टैंकर (जिसके बारे में बताया गया है कि उसमें कोई तेल नहीं था) उत्तरी अटलांटिक सागर में (आइसलैंड और ब्रिटेन के बीच) क़ब्जे़ में लिया गया. मैरिनेरा नाम के इस जहाज़ पर रूस का झंडा लगा था. (bbc.com/hindi)


