अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप जानलेवा हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों से क्यों मांगने लगे थे अपने जूते?
16-Jul-2024 8:48 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खु़द पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों से अपने जूतों के बारे में पूछा था.
यह जानकारी ट्रंप के न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ हुए एक इंटरव्यू से बाहर निकल कर आई है.
ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के एक वीडियो में ट्रंप को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं अपने जूते चाहता हूं.'
इस बारे में ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि जब उन पर गोली चली तो सुरक्षा एजेंसियों के एजेंटों ने उनको घेर लिया और ज़मीन पर लिटा दिया, वह सब इतनी जल्दी हुआ कि जूता पैर से निकल गया.
उन्होंने अख़बार को बताया, "मेरा जूता टाइट था."
इसके अलावा उस इंटरव्यू में ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस की सराहना करते हुए हमलावर को गोली मारने के लिए उनकी तारीफ़ भी की. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


