अंतरराष्ट्रीय
टोक्यो की पहली महिला गवर्नर ने लगातार तीसरी बार जीता चुनाव
08-Jul-2024 9:11 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
युरिको कोइके का लगातार तीसरी बार टोक्यो का गवर्नर बनना तय हो गया है.
जापान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर टोक्यो की पहली महिला गवर्नर अगले चार वर्षों के लिए अपने पद पर बनी रह सकती हैं.
उनकी ये जीत राजनीतिक तौर पर संघर्ष कर रहे प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के लिए राहत होगी.
फुमियो की पार्टी ने 71 वर्षीय युरिको को टोक्यो गवर्नर चुनाव में तीसरी बार समर्थन दिया है.
युरिको कोइके पहली बार 2016 में चुनी गईं थी. उन्होंने साल 2020 में दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की थी.
रूढ़िवादी गवर्नर ने 2021 में कोरोना वायरस महामारी और समर ओलंपिक के दौरान शहर को सफलतापूर्वक मैनेज किया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


