अंतरराष्ट्रीय

राजकुमारी एनी को मामूली चोट लगी
24-Jun-2024 7:10 PM
राजकुमारी एनी को मामूली चोट लगी

लंदन, 24 जून। गैटकोम्ब पार्क एस्टेट में रविवार को हुई एक घटना में राजकुमारी एनी को मामूली चोट और सिर में चोट आयी है। यह जानकारी बकिंघम पैलेस ने दी।

ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय की 73 वर्षीय बहन एनी को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है।

बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में कहा, "चार्ल्स को पूरी जानकारी दी गई है और उन्होंने पूरे शाही परिवार के साथ मिलकर राजकुमारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।"

बयान में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया है। (एपी)


अन्य पोस्ट