अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 8 विमान गिर चुके थे, ये भी किया दावा
10-Jan-2026 8:52 AM
ट्रंप ने कहा- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 8 विमान गिर चुके थे, ये भी किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ख़ुद को इतिहास में नोबेल शांति पुरस्कार का सबसे बड़ा दावेदार बताया है और एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 8 युद्ध रुकवाए हैं.

ट्रंप ने कहा, “मैंने 8 युद्ध ख़त्म कराए हैं. उनमें से कुछ बस शुरू होने ही वाले थे, जैसे भारत और पाकिस्तान के मामले में जहाँ पहले ही 8 जेट गिराए जा चुके थे. मैंने इसे बिना न्यूक्लियर हथियारों के बहुत जल्दी शांत करवा दिया.”

डोनाल्ड ट्रंप ने ख़ुद को नोबेल शांति पुरस्कार का हक़दार भी बताया है.

उन्होंने कहा, “इतिहास में मेरे अलावा मुझे कोई ऐसा नहीं दिखता जिसे नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. किसी और ने युद्ध नहीं ख़त्म कराए हैं.”

ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अमेरिका आकर सार्वजनिक बयान दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत के एक करोड़ लोगों की जान बचाई क्योंकि अगर युद्ध होता तो वह बहुत भयानक होने वाला था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट