अंतरराष्ट्रीय
ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर अपनी ताज़ा प्रतिक्रिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान की सरकार "बहुत बड़ी मुसीबत" में है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ हफ़्तों में लोगों ने शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा सच में हो सकता है."
ट्रंप ने दोहराया कि वह स्थिति पर क़रीब से नज़र रख रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मैंने बहुत मज़बूती से कहा है कि अगर वे (ईरान सरकार) पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे. हम उन्हें वहीं मारेंगे जहाँ सबसे ज़्यादा दर्द होगा."
ट्रंप का कहना है, "इसका मतलब सेना की मौजूदगी नहीं है. इसका मतलब है उन्हें वहीं बहुत, बहुत ज़ोर से मारना जहाँ उन्हें दर्द होता है. इसलिए, हम नहीं चाहते कि ऐसा हो."
ईरान में 13 दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था के बुरे हालात को लेकर शुरू हुए थे.
मानवाधिकार समूहों के अनुसार इन प्रदर्शनों में हुई हिंसा में कम से कम 48 प्रदर्शनकारी और 14 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. इसकी वजह से पूरे देश में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. (bbc.com/hindi)


