अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बधाई दी
23-Jun-2024 11:44 AM
अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बधाई दी

पूर्व इंडियन क्रिकेटर वसीम ज़ाफर ने अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर बधाई दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इस जीत को उलटफेर कहना अफ़ग़ानिस्तान की टीम का अपमान होगा. अफ़ग़ानिस्तान किसी भी टीम को हराने में सक्षम है."

"उन्होंने आज अपनी क्षमता के अनुरूप खेला और ऑस्ट्रेलिया जैसी अच्छी टीम को हरा दिया. ये सच्चाई है और इस जीत का जश्न मनाना चाहिए. "

अफ़ग़ानिस्तान ने सुपर 8 के आठवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. पहली बार अफ़ग़ानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ़ हो रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट