अंतरराष्ट्रीय
चीन में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई
02-May-2024 12:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शेन्ज़ेन (चीन), 2 मई । चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि सड़क धंसने से नीचे गिरे तीन और वाहनों की तलाश जारी है।
चीनी मीडिया ने पहले 24 मौतों की खबर दी थी।
इस क्षेत्र में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मेइझोउ-डाबू एक्सप्रेस वे पर मेइझोउ शहर के पास सड़क का 18 मीटर लंबा हिस्सा धंस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और सड़क पर कई मीटर चौड़ा एक गड्ढा देखा, जो धंसा हुआ था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बता दें कि गुआंगडोंग प्रांत में असामान्य रूप से भारी बारिश हो रही है। पर्ल नदी में बाढ़ आ गई है। गुआंगजौ के कस्बों और गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
(आईएएनएस/डीपीए)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


