अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा: मदद पहुंचाने वालों पर इसराइल का जानलेवा हमला
03-Apr-2024 8:35 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग़ज़ा में खाने-पीने के ज़रिए लोगों की मदद करने वाली संस्था 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के सात कर्मचारी इसराइली हमले में मारे गए हैं.
इसके बाद 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने ग़ज़ा में अपना कामकाज रोक दिया है.
'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने बतााया कि जो लोग मारे गए, वो ज़रूरतमंदों के लिए खाना लेकर जा रहे थे.
'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' की राहत सामग्री टीम में तीन गाड़ियों का काफिला था जिनमें दो बख़्तरबंद गाड़ियां थीं. बीबीसी को ये जानकारी मिली है कि इसराइली हमले का असर तीनों गाड़ियां पर हुआ है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, ''इसराइली सेना के 'ग़ैर- इरादतन' हमले में ग़ज़ा में मासूम लोग मारे गए हैं. ऐसा युद्ध के दौरान होता है. हम सरकारों के संपर्क में है. ऐसा दोबारा न हो ये सुनिश्चित करने के लिए हम हर संभव क़दम उठाएंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे