अंतरराष्ट्रीय

गाजा में अस्पताल पर इजराइली बमबारी में चार की मौत, 17 घायल
01-Apr-2024 12:44 PM
गाजा में अस्पताल पर इजराइली बमबारी में चार की मौत, 17 घायल

गाजा, 1 अप्रैल । मध्य गाजा पट्टी में अल-अक्सा अस्पताल के अंदर इजराइली बमबारी में कम से कम चार फिलिस्तीनी मारे गए और 17 घायल हो गए।

फिलिस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने रविवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि दीर अल-बलाह शहर के अल-अक्सा अस्पताल के प्रांगण में विस्थापितों और पत्रकारों के आवास वाले तंबुओं पर मिसाइल से हमला किया गया।

इज़राइली रक्षा बलों ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि "आईएएफ (इजरायली वायु सेना) के विमान ने ऑपरेशनल इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर और अल-अक्सा अस्पताल के प्रांगण में रह रहे आतंकवादियों पर हमला किया।"

फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए, इनमें दो पत्रकार भी शामिल हैं।

फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया गया, इसमें तंबू में आग लगते हुए दिखाया गया है।

इस बीच, गाजा में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में इजराइली सेना के इस हमले की निंदा की और इसे नरसंहार बताया।

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट