अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटिश तेल टैंकर पर हमला, 22 भारतीय क्रू मेंबर थे सवार, भारत की नौसेना ने पहुंचाई मदद
28-Jan-2024 9:15 AM

Twitter/SpokespersonNavy
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे ब्रिटिश तेल टैंकर मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल से हमला किया है. इस जहाज़ पर 22 भारतीय क्रू मेंबर सवार थे.
इस हमले के बाद अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना का युद्धक जहाज़ आईएनएस विशाखापत्तनम हरकत में आया.
भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उस जहाज़ से मदद की गुहार मिलने के बाद भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम को मदद के लिए भेजा गया.
इस जहाज़ पर भारतीयों के अलावा बांग्लादेश का एक क्रू मेंबर भी सवार था.
यह हमला शुक्रवार की रात को हुआ था और आईएनएस विशाखापत्तनम की टीम के प्रयासों से आग बुझाई गई.
बीते कुछ वक्त में हूती विद्रोहियों की ओर से जहाज़ों पर किए जाने वाले हमले के मामलों में तेज़ी देखने को मिली है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे