अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ख़िलाफ़ दर्ज धोखाधड़ी केस की सुनवाई पूरी, जज और अटॉर्नी जनरल पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति
12-Jan-2024 8:46 AM
ट्रंप के ख़िलाफ़ दर्ज धोखाधड़ी केस की सुनवाई पूरी, जज और अटॉर्नी जनरल पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में दर्ज धोखाधड़ी मामले की सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गई.

इस केस की सुनवाई के आख़िरी दिन ट्रंप मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अदालत में अटॉर्नी जनरल की जमकर आलोचना की.

इस केस में एक जज ने पहले ही तय कर दिया है कि ट्रंप परिवार के सदस्यों और अधिकारियों ने कर्ज लेने के लिए धोखाधड़ी से अपनी संपत्ति बढ़ाकर दिखाई.

न्यूयॉर्क के जज आर्थर एंगोरोन ने कहा कि वे इस महीने के अंत तक इस मामले में अंतिम फ़ैसला सुनाएंगे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इससे ट्रंप परिवार को कारोबार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने जज से 37 करोड़ डॉलर (3,000 करोड़ रुपए से कुछ अधिक) का जुर्माना लगाने की मांग की है.

उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क में फिर से व्यापार करने पर रोक लगाने के अलावा उनके बेटों एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

यही नहीं पांच सालों तक उनकी कंपनी की देखरेख के लिए एक स्वतंत्र मॉनिटर बनाने की भी मांग की है.

जज और अटॉर्नी जनरल पर भड़के ट्रंप

उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जज से कहा कि यह मुक़दमा 'उनके साथ धोखाधड़ी' है. उन्होंने जज एंगोरोन और अटॉर्नी जनरल जेम्स दोनों को फटकार लगाई.

जज एंगोरोन ने ट्रंप के वकील को 'अपने मुवक्किल को नियंत्रित करने' के लिए कहा.

ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रयास करने के कारण उन्हें सताया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट