अंतरराष्ट्रीय

मेलबर्न में चाकूबाजी से चार लोग घायल
07-Jan-2024 12:51 PM
मेलबर्न में चाकूबाजी से चार लोग घायल

सिडनी, 7 जनवरी । ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया की पुलिस ने रविवार को कहा कि मेलबर्न के अंदरूनी शहर में शनिवार को चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए। मामले में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति ने रात करीब 10 बजे से तीन घंटे की अवधि में तीन अलग-अलग हमलों में चार लोगों को चाकू मार दिया।

बयान में कहा गया है कि चाकूबाजी का संबंध आतंकवाद से नहीं माना जा रहा है।

चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उनमें से 24 वर्षीय व्यक्ति के पैर में चोट लगी है, 31-वर्षीय एक महिला को घातक चोट लगी है, 31-वर्षीय एक अन्‍य व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट है, और एक अन्य 31 वर्षीय विदेशी व्यक्ति के पैर में भी चोटें है, जो जीवन के लिए खतरा नहीं है। (आईएएनएस) ।


अन्य पोस्ट