अंतरराष्ट्रीय

जापान: भूंकप प्रभावित इलाक़ों में आग, ज़िंदगी बचाने की जंग ऐसे हुई तेज़
03-Jan-2024 8:47 AM
जापान: भूंकप प्रभावित इलाक़ों में आग, ज़िंदगी बचाने की जंग ऐसे हुई तेज़

जापान में आए भूकंप के कारण अब तक 62 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है.

भूकंप के बाद प्रभावित इलाक़ों तक पहुंचने में राहतकर्मियों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मियों को वक़्त से दौड़ लगानी होगी.

जापान में आए भूकंप के कारण अब तक 62 लोगों के मरने की जानकारी

पीएम ने जानकारी दी थी कि क़रीब तीन हजार बचावकर्मी नोटो इलाक़े तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वाजिमा शहर मुख्य इलाक़ों से सड़कें टूटने के कारण पूरी तह कट गया है.

इशिवाका के सुज़ू शहर में 90 फ़ीसदी घर लगभग तबाह हो चुके हैं. जापान की सेना लोगों तक खाना, कंबल, पानी पहुंचाने की कोशिश कर रही है. देश की सरकार का कहना है कि अब तक लगभग 57 हज़ार लोगों को बचाया जा चुका है.

हेलिकॉप्टर्स से किए सर्वे में देखा जा सकता है कि इमारतें गिरी हुई हैं और कई जगहों पर आग लगी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट