अंतरराष्ट्रीय
जापान: भूकंप के बीच बुलेट ट्रेन में फंसे जॉर्जिया के राजनयिक, बताया अनुभव
02-Jan-2024 9:48 AM

X/@TeimurazLezhava
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जापान में जब सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, तो उस समय देश में जॉर्जिया के राजनयिक तेमुराज़ लेज़हावा अपने बच्चों और पत्नी के साथ बुलेट ट्रेन में सफ़र कर रहे थे.
भूकंप की वजह से बुलेट ट्रेन की सेवा रोक दी गई और वह अपने पत्नी-बच्चों के साथ ट्रेन में ही फंस गए.
इसके बावजूद वह नाउम्मीद नहीं हुए और उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर परिवार के साथ हंसती हुई सेल्फ़ी पोस्ट की है.
दूसरी पोस्ट में उन्होंने माना कि ये अनुभव थोड़ा डराने वाला था क्योंकि ट्रेन में शराब के अलावा सभी पेय पदार्थ बिक चुके थे.
बाद में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और उनका परिवार कुछ खा रहा था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे