अंतरराष्ट्रीय

-जॉर्ज राइट और एडम डर्बिन
इटली के मशहूर शहर वेनिस में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 25 से अधिक पर्यटकों के ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सार्वजनिक जगहों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इससे अव्यवस्था फैलती है.
शहर के अधिकारियों ने कहा है कि नए नियम अगले जून से प्रभावी होंगे.
नहरों के शहर वेनिस में अत्यधित पर्यटकों का मुद्दा चिंताजनक स्तर पर बढ़ गया है. यह यूरोप के सबसे अधिक देखे जाने वाले शहरों में से एक है.
बीते सितम्बर में वेनिस ने ट्रायल के दौर पर पर्यटकों के भ्रमण पर रोज़ाना पांच यूरो का शुल्क लगाने का निर्णय लिया था.
इटैलियन नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, इस शहर का क्षेत्रफल महज 7.6 वर्ग किलोमीटर है, लेकिन यहां 2019 में 1 करोड़ 30 लाख पर्यटक पहुंचे थे.
अब फिर से महामारी पूर्व वाली स्थिति के पैदा होने के आसार बन गए हैं. (bbc.com/hindi)