अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी गाजा में इमारत पर इजरायली हमले में 20 की मौत: मंत्रालय
28-Dec-2023 12:41 PM
दक्षिणी गाजा में इमारत पर इजरायली हमले में 20 की मौत: मंत्रालय

गाजा, 28 दिसंबर । गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को दक्षिणी गाजा में एक अस्पताल के पास इजरायली बमबारी में कम से कम 20 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक बयान में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी दक्षिणी गाजा के घनी आबादी वाले शहर खान यूनिस में अल अमल अस्पताल के पास एक आवासीय इमारत के मलबे के नीचे बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि जब हमला हुआ तो इमारत के अंदर कई विस्थापित फिलिस्तीनी थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमले से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में हताहतों की संख्या बढ़कर 21,110 हो गई और 55,243 घायल हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली हमलों के कारण 195 लोग मारे गए, जबकि 325 घायल हो गए और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया गया।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के आसपास के क्षेत्र को इजरायली सेना द्वारा जानबूझकर निशाना बनाने के खिलाफ चेतावनी दी, और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से कॉम्प्लेक्स, इसके कर्मचारियों, घायलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। इसके भीतर हजारों विस्थापित लोग हैं। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट