अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के बुनेर ज़िले से पहली बार एक हिंदू महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
डॉ सवीरा प्रकाश ने पीके-25 सीट से अपना नामांकन सोमवार को दाखिल किया है. वो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं.
डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, डॉ सवीरा के पिता ओम प्रकाश भी पीपीपी में 35 सालों से सक्रिय हैं और वो डॉक्टर रहे हैं.
क़ौमी वतन पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता सलीम ख़ान के मुताबिक़, बुनेर ज़िले से सामान्य सीट पर नामांकन दाखिल करने वाली डॉ सवीरा पहली हिंदू महिला हैं.
पाकिस्तान में फरवरी 2024 में आम चुनाव होने हैं.
डॉ सवीरा ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वो बुनेर में पीपीपी की महिला विंग की महासचिव भी हैं.
डॉन न्यूज़ से डॉ सवीरा ने कहा, ''मैं अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर आगे बढ़ना चाहती थी, जैसे पिता ने ग़रीबों के लिए काम किया. मैं इलाक़े की महिलाओं के लिए भी काम करना चाहती हूं.''
वो कहती हैं कि महिलाओं को काफी नज़रअंदाज़ किया गया है.
डॉ सवीरा प्रकाश उम्मीद जताती हैं कि पीपीपी उन्हें टिकट देगी, क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने उनके पिता से कहा था कि सवीरा सामान्य सीट से मैदान में उतरें. (bbc.com/hindi)