अंतरराष्ट्रीय
नाइजीरिया में हथियारबंद हमलावरों ने कम से कम 140 लोगों की हत्या की
26-Dec-2023 8:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अबूजा (नाइजीरिया), 26 दिसंबर। नाइजीरिया के प्लेट्यू राज्य में हथियारबंद व्यक्तियों ने सुदूर गांवों को निशाना बनाकर हमले किए, जिसमें कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्लेट्यू के गर्वनर सेलेब मुत्फवांग ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि हमलावरों ने शनिवार और रविवार को 17 गांवों को निशाना बनाकर हमला किया और इस दौरान कई मकानों में आग लगा दी गई।
उन्होंने कहा कि आज सुबह तक बोक्को में ही लगभग 100 लाशों की गिनती हुई है।
नाइजीरिया में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कार्यालय ने बताया कि अब तक प्लेट्यू के बोक्कोस और बार्किन-लाडी में 140 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे