अंतरराष्ट्रीय

ह्यूस्टन में गोलीबारी में एक की मौत, चार घायल
25-Dec-2023 12:52 PM
ह्यूस्टन में गोलीबारी में एक की मौत, चार घायल

ह्यूस्टन, 25 दिसंबर । ह्यूस्टन क्लब के बाहर विवाद के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने ह्यूस्टन पुलिस के सहायक प्रमुख मेगन हॉवर्ड के हवाले से कहा, रविवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे "गोलीबारी" के बाद, एक व्यक्ति ने सर्विस रोड पर भागने की कोशिश की, जहां वह घायल होकर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

हॉवर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस व्यक्ति की पहचान यशायाह पाकर के रूप में हुई। उसको कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय मीडिया आउटलेट एबीसी 13 ने मृतक के परिवार का हवाला देते हुए बताया कि पार्कर एक नौकर के रूप में काम करता था, जो गोलीबारी से कुछ घंटे पहले अपने 14 भाई-बहनों के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या की पार्टी में शामिल हुआ था।

हॉवर्ड ने कहा, गोलीबारी के बाद पांच युवक एक ट्रक में भाग गए। चालक व ट्रक का पता नहीं चला है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट