अंतरराष्ट्रीय
फ्रांस ने सोमवार (3 नवंबर) को चीनी ऑनलाइन स्टोर शीन को चेताया कि उसकी वेबसाइट पर मौजूद 'बच्चों जैसी बनावट' वाली सेक्स डॉल के कारण उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. फ्रांस की उपभोक्ता मामलों की संस्था ने कहा कि शीन की वेबसाइट पर ऐसे उत्पादों का विवरण "इस बात पर शक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता कि यह सामग्री चाइल्ड पॉर्नोग्राफी जैसी लगती है."
फ्रेंच अखबार 'लु पारीजियां' के मुताबिक, जिस उत्पाद की बात की जा रही है- वह 80 सेंटीमीटर ऊंची गुड़िया है जो अपने हाथ में टेडी बियर पकड़े हुए है. और शीन की वेबसाइट पर इसका स्पष्ट रूप से अश्लील विवरण दिया गया था. सोमवार देर रात जारी एक बयान में शीन ने “सेक्स-डॉल जैसी सभी चीजों पर पूरी तरह पाबंदी” लगाने की घोषणा की. साथ ही पहले से मौजूद चीजों को वेबसाइट से हटाने की बात कही.
पेरिस के अभियोजन कार्यालय ने बताया कि उसने शीन के साथ-साथ अन्य प्रतिद्वंद्वी रिटेल कंपनियों, जैसे अली एक्सप्रेस, टेमू और विश की भी ऐसी ही जांच शुरू कर दी है. शीन ने कहा कि वह जांच के दौरान फ्रेंच अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी. (dw.com/hi)


