अंतरराष्ट्रीय

सूडान में अंतिम संस्कार के दौरान ड्रोन हमला, कम से कम 40 लोगों की मौत
04-Nov-2025 9:59 PM
सूडान में अंतिम संस्कार के दौरान ड्रोन हमला, कम से कम 40 लोगों की मौत

सूडान में सेना के नियंत्रण वाले शहर अल-ओबेद के पास एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर ड्रोन हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों और एक्टिविस्टों ने दी है.

यह हमला अल-लुवैब गांव में हुआ, जहां लोग टेंट में शोक सभा के लिए इकट्ठा थे.

अधिकारियों ने इस हमले के लिए पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ़) को ज़िम्मेदार ठहराया है, हालांकि आरएसएफ़ की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

कई लोग अल-ओबेद के अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे. यह शहर राजधानी खारतूम को दारफुर क्षेत्र से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण इलाक़ा है.

कोरदोफान इलाक़े में लड़ाई बढ़ गई है, ये वही इलाक़ा है जहां बड़ी मात्रा में तेल पाया जाता है. आरएसएफ़ के बारा शहर पर क़ब्ज़ा करने के बाद, लगभग 20 हज़ार लोग पिछले हफ़्ते भागकर एल-ओबीद चले गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट